खागा /फतेहपुर – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सदगुरु कबीर आध्यात्मिक सत्संग एव स्वरूपलीन संत श्री सुख स्वरूप उर्फ राजा साहिब जी व श्रद्धेय श्री ज्ञान साहेब जी की पुण्य स्मृति में 29 वां श्रद्धांजलि समारोह सदगुरु श्री निष्पक्ष देव तपस्वी साहेब जी कबीर आश्रम बैरी चक बसवा द्वारा संत श्री शंकर दास जी व संत श्री विवेक दास एवं संत समाज व भक्त गणों के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन खागा कस्बे के रमेश कल्याणकारी विद्यालय के समीप स्थित नगर पंचायत कार्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
खागा कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सदगुरु कबीर आध्यात्मिक तीन दिवसीय सत्संग समारोह के कार्यक्रम का समापन करते हुए सद्गुरु संत श्री शंकर दास जी ने बताया कि सत्संग समारोह का शुभारंभ 28 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार से 30 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को भजन गीत व भण्डारा उपरांत समापन किया गया। और इन्होंने बताया कि कबीर मानव विकास के प्रकाश स्तंभ है साथ ही मानव एकता का अनूठा संगम भी उनके जीवन का हर पार्श्वा अपने में संपूर्ण और ज्योतिर्मय है उनकी दृष्टि में पवित्र भावना से किया गया हर कर्म पूजा उनका संदेश है तंत्र कर्म परायण होना किंतु मन से आत्म परायण उनकी वाणी या मानव मात्र को निष्पक्षता पूर्वक सत्य को समझने एवं आचरण करने को प्रेरित करती है समता पूर्वक जीवन जीते हुए हाथ में लीन होने को जिनका फल परमानंद और परम शांति है। और इन्होंने बताया कि कबीर पारक संस्थान प्रयागराज के संत एवं गुरु जन एवं अन्य संत गुरु जन दूर-दूर से पधार रहे हैं ।जिसमें विशिष्ट वक्ता गण कबीर पारख संस्थान प्रयागराज के संत गुरु जन ,श्रद्धेय संत श्री केवल साहेब बड़ौदा गुजरात, संत श्री विकास साहेब जी, संत श्री राम साहेब जी, साध्वी राजेश्वरी देवी ,संत श्री प्रकाश साहेब जी, संत श्री कमल साहेब आदि हैं। तथा इन्होंने बताया कि भजन गायक में मुख्य रूप से संत श्री ध्यान साहिब जी, संत श्री विचार साहेब जी, संत श्री रविंद्र साहेब जी ,संत श्री गुरु शरण साहेब जी ,संत श्री उत्तम साहेब जी आदि संतों ने अपने सुन्दर विचारों से आध्यात्मिक ज्ञान के संबंध में भक्तों को ज्ञान अर्जित कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here