बलवान सिंह

बाराबंकी, शुक्रवार को देवा शरीफ स्थित सुप्रसिद्ध सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह की मज़ार पर पहुंचें शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वकार सुल्तानपुरी,राष्ट्रीय चेयरमैन हसनैन जाफरी डम्पी भैय्या, प्रदेश महासचिव मौलाना गजनफर अब्बास,मौलाना शाहिद अब्बास व प्रदेश युवा महासचिव कायम उतरौलवी ने वारिस पाक के दरबार में हाजिरी लगाकर मुल्क में अमन चैन खुशहाली की दुआ की देवा की सरजमीं पर पहुंचें पदाधिकारीयों का काशनाए वारिस के सचिव सैय्यद अरशद वारसी ने अपने आवास पर ज़ोरदार स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए राष्ट्रिय अध्यक्ष वकार सुल्तानपुरी ने कहा कि अब मुल्क में लोगों को फिरकों में बांटने वाले ठेकेदारों की दुकानें बंद होने जा रही हैं शिया सुन्नी के बीच दूरियां पैदा करने वालों को खिलाफ शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन ने कमर कस ली है बहोत जल्द शिया सुन्नी एक प्लेटफार्म पर नज़र आयेंगे उपस्थित लोगों ने एक सुर में कहा कि एसोसिएशन की ये पहल प्रशंसनीय है सभी को एक मंच पर आकर फिरका परस्त ठेकेदारों को मुंह तोड़ जवाब देना आज समय की मांग है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here