बलवान सिंह
सिरौलीगौसपुर में सरदार पटेल चेतना रथ यात्रा निकल गई ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा की अगुवाई में सिरौलीगौसपुर मैं भव्य स्वागत रवि वर्मा विजय वर्मा बेनी प्रसाद वर्मा संजय राजेश बाबा अमरा कटेहरा के पूर्व प्रधान माता प्रसाद कोकिल वर्मा आदिल काजमी विनोद यादव सुधांशु वर्मा आदि ने रथ पर सरदार वल्लभ पटेल की आरती उतार कर रथ सिरौलीगौसपुर आरती करके यात्रा बरौलिया होते हुए कोटवा धाम पहुंची जहां पर भव्य स्वागत एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे