• राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने जारी किया नियुक्ति पत्र

रायपुर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में संगठन को स्थापित एवं विस्तार किए जाने के उद्देश्य से युवा पत्रकार संजय मिश्रा को कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करके राज्य में जगह बनाई है।
बताते चलें कि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश , बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के प्रांतीय प्रभारी शीबू खान ने नियुक्ति पत्र जारी कर बिल्हा, बिलासपुर के निवासी संजय मिश्रा को मनोनीत किया है। इस पद पर नियुक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने व संगठन के उद्देश्यों के आधार पर कार्य करते हुए पत्रकार समाज के सशक्तिकरण व संरक्षण पर आवाज उठाने का जिम्मा सौंपा गया है। नियुक्ति के बाद से संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, अधिकारियों व अन्य लोगों का बधाइयों का दौर जारी रहा वहीँ नवनियुक्त कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि संगठन ने जिस उम्मीद से जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्णतः पालन होगा तथा जल्द ही समूचे राज्य के विभिन्न स्तरों पर कमेटियों का गठन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here