बलवान सिंह
बाराबंकी।रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में महिला क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण के उपरान्त आयोजित दीक्षान्त परेड समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गयी एवं प्रशिक्षुओं को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
आरटीसी बाराबंकी द्वारा विभिन्न जनपदों से आयी हुई कुल 93 महिला क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियो को 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर आज पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई एवं उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में संयुक्त निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ0प्र0, अशोक कुमार कनौजिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन्स/सदर सुमित त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र आदि अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अन्तःकक्षीय विषय में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली रीना वर्मा, बाह्य कक्षीय विषय में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली दिशा बेताल व सर्वांग सर्वोत्तम दिशा बेताल को पुरस्कृत किया गया एवं साथ ही प्रथम परेड कमाण्डर स्वाती सिंह, द्वितीय परेड कमाण्डर स्वाती पाण्डेय व तृतीय परेड कमाण्डर अर्चना देवी को भी पुरस्कृत किया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बाराबंकी अरुण कुमार सिंह के देखरेख में सम्पन्न हुआ।