फतेहपुर,, सरकार की मंशा नुसार गाँव के लोगों को शहर या ब्लॉक के चक्कर न लगाने पडे़। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी हप्ते में एक -एक गाँव में चौपाल लगा कर लोगों की विभिन्न समास्याओं को मौके पर ही निस्तारण कर दिया जाए। कोई भी पीड़ित व्यक्ति को ब्लॉक या शहर में चक्कर न लगाना पडे़।

हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत सेमरी गाँव में शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे तक चौपाल आयोजित किया गया । चौपाल में सचिव और ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा से आये लोगों की विभिन्न समास्याओं सुनते हुए सचिव दीपक तिवारी ने कहा कि सभी समास्याओं को सूचीबद्ध करते कार्य का निस्तारण कर दिया जायेगा। गाँव रवि सिहं ने आवारा पशुओ सुरक्षित करने के लिए नंदी गौशाला में भेजवाने की मांग किया। सुनील कुमार ने गाँव खेलकूद बनाने के लिए मांग किया।अकित सिंह स्ट्रीट लाइट गाँव में लगवाने की मांग किया। सुशील कुमार ने काफी दिनों से सफाईकर्मी न होने के कारण गंदगी रहती है।सफाईकर्मी मांग किया। इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि,विकलांग, बृद्धा, विधवा पेंशन , राशनकार्ड सत्यापन मनरेगा एवं विकलांग आवास, का सत्यापन किया गया।एवं गोल्डन कार्ड की उपयोगिता की लोगों को जानकारी दी गई।सचिव दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि आठ लोगों की शिकायत आई है। जिसमें पांच लोगों की समास्याओं को निस्तारण कर दिया गया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान मनीषा सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवम सिंह,सहायक पंचायत अमित कुमार एवं रोजगार सेवक अशोक कुमार , आंगनबाड़ी कार्यकत्री राधा सिंह, इंदमति एवं श्रीधर, अजय सिंह, शिवसिंह, श्याम सिंह, अमित कुमार आदि लोग मैहजूद रहे।वही दूसरी ओर सनगाव ग्राम पंचायत में चौपट का आयोजन किया गया। गाँव के ही विक्रम, रामलाल, रामरतन, ताराचंद आदि लोगों ने परिवार रजिस्टर के लिए मांग किया गया।और रामदीन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की मांग किया गया। जिसमें पांच शिकायत आई है। सचिव ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गाँव के पांच शिकायत आई है।जिसमें मृत्यु और परिवार रजिस्टर की शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों दिया गया। और गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोगों प्रेरित किया गया। इस मौके पर सनगांव सचिव ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, सनगाव ग्राम प्रधान बलवीर सिंह, पंचायत सहायक प्रभात कुमार, रोजगार सेवक राजकुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री किरन देवी एवं तारा देवी सहित अन्य ग्राम पंचायत के लोग मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here