फतेहपुर उ0प्र0 सरकार द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक बालिकाओं, कोविड-19 से अनाथ हुये तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों की 06 से लेकर 12 तक निःशुल्क शिक्षा हेतु पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के विजन के अनुरुप प्रत्येक राजस्व मण्डल में एक-एक अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है।
प्रयागराज मण्डल में बेलहट, कोरांव, प्रयागराज में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है। जिसमें फतेहपुर जनपद से कक्षा 06 हेतु 14 बालक-बालिकाओ का चयन हुआ है। चयनित बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा उत्साह वर्धन करते हुये उपहार प्रदान किया गया तथा बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुये अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव, प्रयागराज जाने वाले बस को हरी झडी दिखाई गई। इस अवसर पर बच्चे एवं उनके अभिभावक प्रसन्न थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here