संवादाता मोहम्मद शब्बीर हरदोई
बेनीगंज/हरदोई:- नगर में 19 सितंबर से चल रहे गणेश महोत्सव में काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लेकर गणेश महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया। दूर दराज से आए कलाकारों ने अपने द्वारा दिखाई गई मनमोहन झांकियों से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ लोंग थिरकते नजर आए।नगर के विभिन्न मोहल्लो बस स्टॉप, बेलहाईया रोड संडीला रोड प्रताप नगर चौराहा होते हुए गणपति बप्पा मोरया के नारों और रंग गुललो की होली के साथ गणपति की मूर्ति का विसर्जन देवदेवेश्वर धाम आदि गंगा गोमती नदी तट पर किया गया। विसर्जन के दौरान लोगों ने जमकर भगवान श्री गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए। विसर्जन यात्रा में बच्चों से लेकर महिला,पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बाबत समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता उर्फ कल्लू ने बताया नगर के रामलीला मैदान पर गणेश महोत्सव प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। सिद्धिविनायक समिति ने गणेश महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए बड़ी कोशिश की। जिसकी नगर के लोंग काफी सराहना भी कर रहे हैं। वहीं गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान अतिरिक्त प्रभारी हाकिम सिंह यादव मोहनलाल अपनी पुलिस टीम के साथ पूरी तरीके से सतर्क दिखाई दिए। पुलिस व महिला पुलिस कर्मियों ने गणेश मूर्ति विसर्जन महोत्सव पर चारों ओर अपनी नजर बनाए रहे। विसर्जन यात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्सावर्धन भी देखने को मिला। इस पवित्र मौके पर हजारों की संख्या में लोंग उपस्थित रहे ।