रूधौली बस्ती। रूधौली पड़िया हनुमान रोड के जमदाशाही मार्केट में स्थित बुधवार को हाजी मुख्तार मार्केट में पब्लिक डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ प्रबंधक प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली सुशांत कुमार पाण्डेय द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। यहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुशांत पाण्डेय ने कहा कि मुख्यालय से हटकर ग्रामीण क्षेत्रों में जमदा शाही जैसे मार्केट में सुसज्जित सुविधाओं से लैस डेंटल क्लिनिक का होना नितांत आवश्यक था जिससे दांत से संबंधित/ मरीज लोगों को अन्य शहरों की ओर न जाना पड़े इसी के दृष्टिगत लोग की परेशानियों को देखते हुए खोला गया।सुशांत ने कहा कम खर्च में सारी सुविधाओं का लाभ इस क्लिनिक के माध्यम से मिल जाएगा और दंत रोग संबंधित जांच व इलाज उचित राशि में तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है इस अवसर पर डॉक्टर एमएल यादव, डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव, डॉक्टर इंद्रजीत,राजकुमार त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कोहरा, विनय मिश्रा, सचिन दीपक, जयसवाल, सूरज, यादव ,रक्षित यादव, श्याम सुंदर, हाजी मुख्तार,अर्जुन,रीना, प्रमोद सिंह, सुमित समेत भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here