खागा किशनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौकी अंतर्गत गुरुवल गांव में शिकायत पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के ऊपर लाठी डंडों से प्रहार कर वर्दी फाड़ डालने वाले हिस्ट्रीशीटर को रविवार शिकायत व पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल अशोक कुमार मौर्य व शशिकांत सरोज मान्यवर के लिखित शिकायती पत्र आधार पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत सं. 0210/23 व 0209/23 मे अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में 332,353,324,323,504,506 व 3/25 आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है|