जनसभा में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक व महिला कांग्रेस की रही जोरदार उपस्थिति

संवाददाता – माधव निषाद

फतेहपुर गुरुवार को फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहाँ से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल के समर्थन में जनसभा कर साइकिल चुनाव निशान का बटन दबा कर आशीर्वाद प्रदान करने की जनपद वासियों से अपील की जहाँ जनसभा में कई हजार लोगों का हुजूम उपस्थित रहा वहीं जनसभा में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहीं गुलाबी साडी में सेकडों महिलाएं जो गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष व महिला काग्रेस फतेहपुर की जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ जनसभा में शामिल हुईं थी जहाँ सभी में अखिलेश यादव के विचारों को सुनने का खासा उत्साह भी रहा | जनसभा में हजारों की भीड़ देख अखिलेश यादव भी फतेहपुर लोकसभा में साइकिल की जीत को लेकर पूर्णतः आश्वस्त दिखे | महिला अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि देश में चरम पर बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर उत्पीड़न से परेशान सभी वर्ग युवा, किसान, महिलाएं, मजदूर सभी मन बना चुके हैं परिवर्तन का और इस बार जिले सहित प्रदेश एवं देश में परिवर्तन होना है और मा. राहुल गाँधी जी अखिलेश यादव जी प्रियंका गाँधी जी की मेहनत सफल होगी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here