बाराबंकी। सूरतगंज कस्बे में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स ने अस्पताल के संचालक अन्य कर्मचारियों पर छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।थाना मोहम्मदपुर खाला के एक
गांव निवासी युवती के साथ देर शाम अस्पताल संचालक सहित अन्य सहयोगियों के सहयोग से युवती के साथ छेड़छाड़ कर किया दुष्कर्म युवती सूरतगंज कस्बा पर संचालित एमएस अस्पताल स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं। युवती का आरोप है कि रविवार की देर शाम अस्पताल संचालक डा. सुधीर वर्मा अस्पताल के अन्य सहयोगी महेन्द्र, सुनील साहेब आलम के सहयोग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। परिजनों के संग पहुंची युवती ने थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही आरोपी डाक्टर अस्पताल बंद करके फरार हो गया। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। वहीं कुछ लोग मामले को रफा दफा करने में जुटे हैं। इस संबंध में प्रभारी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।