फतेहपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ 02 मिनट का मौन धारण कर याद किया गया । उन्होंने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में प्रमुख चेहरा महात्मा गांधी जी का था। महात्मा गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद्र गांधी था, लेकिन लोग उन्हें बापू के नाम से जानते हैं। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर गांधी जी ने देश को आजादी दिलाई। वह निष्काम कर्मयोगी और सच्चे अर्थों में युग पुरुष थे। यही कारण है कि उन्हें ’महात्मा गांधी’ कहा जाने लगा। महात्मा गांधी की याद में आज के दिन को भारत “शहीद दिवस” के तौर पर मनाता है।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जन सुनवायी के दौरान आंख से दिव्यांग पति-पत्नी को सेंसर स्टिक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here