रामनगर बाराबंकी पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में चल रहे कॉरिडोर की कार्रवाई जिसमें जिले के पदाधिकारी के आदेश पर पी डब्लू डी के अधिकारियों ने लिस्ट में किया फेरबदल बदल। मामला महादेवा लोधेश्वर पर्यटन स्थल मंदिर के पास उत्तर साइड में जो दुकान बनी हुई थी। उन लोगों का रेट पैसा अच्छा दिया गया। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की उसी चार कदम दूरी दक्षिण की ओर रोड का किनारा जो पी डब्लू डी के अधिकारियों ने जो लिस्ट बनाई है। उसमें बहुत फेर किया गया है दुर्गेश आदि महादेवा मजरे लोधौरा के मूल निवासी है। इनका कहना है दक्षिण की तरफ मंदिर के पास रोड का किनारा जो मेरी कमर्शियल दुकान है। जिसमें आबादी खसरा नंबर 287 है जिसकी नाप पी डब्लू डी के अधिकारियों ने व क्षेत्रीय लेखपाल इन सभी लोगों ने मिलकर नाप किया। जो सूची बनाई गई है। उसमें दुर्गेश आदि का नाम डाला गया। जिसकी आप नाप लिस्ट सूची में 38, 700,50है उसी के बगल आबादी में कब्जा की हुई जमीन में जो सूची लिस्ट बनाई गई है। उनका नाम कल्लू पुत्र स्वर्गीय शकुर है जो महादेवा पट्टी के निवासी हैं। इन अधिकारियों द्वारा इनका नाम लिस्ट में जो नाप की गई है। इसी लिस्ट में फेर बदल किया गया है। जो सूची में कल्लू पुत्र स्वर्गीय सकूर की नाप लिस्ट में 17,600है इनका रेट लगाया गया है और उसी जगह दुर्गेश आदि का लिस्ट सूची में रेट ₹700000 लगाए गए। जिसकी शिकायत जिला पदाधिकारी पी डब्लू डी एई से प्रार्थी द्वारा शिकायत की गई। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया की किसी को गलत लिस्ट सूची में नहीं किया जाएगा। लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने प्रार्थी की शिकायत को सुनने के लिए तैयार नहीं है या सोचनीय विषय है। दूसरी तरफ अरविंद कुमार वर्मा ने आबादी के पीछे ठेकेदार द्वारा तालाब की खुदाई कराई। उसमें भी अरविंद कुमार वर्मा का पूर्ण भूमिका रही तीन तरफ ऊंची मिटटी डलवा दी। आबादी की तरफ प्रार्थी गिड़गिड़ाते रहे। लेकिन नहीं पसीजे अरविंद कुमार वर्मा जेई प्रार्थी का कहना है कि अगर जांच कर कार्रवाई न की गई तो हम लोग मिलकर माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। इसके जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी अरविंद कुमार वर्मा व अन्य कर्मचारी होंगे। संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी