असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के सातों सुल्तानपुर मे सोनम पुत्री दयाराम हथगांव थाना क्षेत्र के कस्बा मऊपारा की रहने वाली है। थाने में लिखित तहरीर दिया कि मेरी शादी 2022 में असोथर थाना क्षेत्र के सातों सुल्तानपुर में अमित कुमार उर्फ दिव्यांशु पुत्र अशोक कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास ससुर व पति 2 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग करते थे और हरदम मारपीट करते थे और प्यार भी नहीं करते थे और रखने को भी तैयार नहीं है। जब तक 2 और जब तक लाख रूपये अपने मां-बाप से नहीं लाओगी, तब तक नहीं रखेंगे। तब मजबूर होकर मैंने प्रशासन की मदद ली है। मजबूरन मुझे थाने में तीनों के खिलाफ तहरीर देना पड़ा है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।