फतेहपुर,, खागा तहसील के नगर पंचायत निवासी महिला मरीज रचना देवी जिला अस्पताल में भर्ती है । डाक्टर ने महिला मरीज को रक्त की कम होने की परिजनों को को डाक्टर ने जानकारी दिया है। महिला मरीज को एक यूनिट ओ पाजिटिव रक्त लाने के लिए बताया गया। रक्त जिला अस्पताल फतेहपुर रक्तकेन्द्र में उपलब्ध नही था। जिस कारण मरीज के तीमारदार मरीज के भाई कौशल पांडेय काफी परेशान थे। कौशल पांडेय को संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का नंबर मिलते ही अपनी परेशानी बताया तो संस्था द्वारा केस वेरिफाई कर ग्रुप में डालते ही संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य व महिला पैथोलॉजी के लैब टेकनिशियन नागेंद्र सिंह जिनका रक्त समूह ओ पाजिटिव है। रक्तदान के लिए तैयार हो गए।,तुरंत रक्तकेन्द्र में पहुचकर महिला मरीज रचना के लिए अपना चौथा रक्तदान किया ।,टीम की सेवा कार्यो से प्रभावित होकर मरीज के तीमारदार आशुतोष पांडेय ने भी रक्तदान किया। जिससे रक्तकेन्द्र में रक्त उपलब्ध रहे। संस्था ऐसे ही जरूरतमंद मरीजो की मदद करती रहे । विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन ने नागेंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन ,अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, राजू कैथवास उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here