मेरी माटी मेरा देश

कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 तक कार्यक्रम संपन्न होंगे, के लिए जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर कमेटी का गठन किया गया है। “मेरी माटी मेरा देश” के कार्यक्रम आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। यथा:- समस्त ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक) का निर्माण एवं अमृत वाटिका की स्थापना, नोडल अधिकारी-उपायुक्त, श्रम रोजगार फतेहपुर, पंच-प्रण, वसुधा-वन्दन, वीरो का वन्दन व ध्वजा रोहण, नोडल अधिकारी-जिला क्रीडा अधिकारी फतेहपुर, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी फतेहपुर, “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम हेतु, नोडल अधिकारी-जिला पंचायत राज अधिकारी फतेहपुर, ग्राम पंचायत/नगर पंचायत से मुख्य कार्यक्रम स्थल तक मृत्तिका कलश ले जाने हेतु युवा वालंटियर का चयन एवं परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु, नोडल अधिकारी-जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी फतेहपुर, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी फतेहपुर, जिला मुख्यालय (गांधी पार्क) कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजन हेतु, नोडल अधिकारी- अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)एवं अधिशासी अधिकारी न0पा0प0 फतेहपुर, मुख्य कार्यक्रम हेतु जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने हेतु, नोडल अधिकारी- परियोजना निदेशक, जि0 ग्रा0वि0 अभि0 फतेहपुर, अमृत वाटिका की स्थापना हेतु पौधे उपलब्ध कराना, नोडल अधिकारी- प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी फतेहपुर, “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम हेतु सुसज्जित मृत्तिका कलश की व्यवस्थाये सुनिश्चित करना, नोडल अधिकारी-उपायुक्त स्वतः रोजगार फतेहपुर।
उन्होंने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगे, के विवरण निम्नवत है जैसे कि 09 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत/ नगर पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बैठक आहूत कर ‘शिलाफलकम’ हेतु स्थान निर्धारण, अमृत कलश हेतु मिटटी का संग्रहण किया जाना, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण संस्कृतिक प्रस्तुतियां, आयोजनकर्ता-खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी, 10 अगस्त,2023 को प्राथमिक विद्यालयों में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारक पर स्वच्छता, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस/पी0एस0सी0 बैंड राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन,स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति संस्कृतिक प्रस्तुतियां, आयोजनकर्ता-खण्ड शिक्षा अधिकारी, स0वि0अ0(पं) व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, 11 अगस्त 2023 को विद्यालयों में वीरो की गाथा से सम्बंधित कहानियों का वाचन, पौध-वितरण एवं
बिक्री स्थल का चिन्हाकन,स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दीये एवं कलश की व्यवस्था, राशन की दुकानों पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, स्टैंडी के माध्यम से प्रचार प्रसार, ग्राम पंचायतों द्वारा डॉक्टर, नर्स, व्यावसायिक कृषक, आशा-बहुओं, शिक्षक आदि का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की वेशभूषा में प्रभात फेरी, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण संस्कृतिक प्रस्तुतियां, आयोजनकर्ता- खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी, 12 अगस्त 2023 को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एन0सी0सी0, एन0वाई0के0 के सदस्यों द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” मिनी मैथारन का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस बैंड का वादन,आयोजनकर्ता-जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी,13 अगस्त, 2023को प्राथमिक विद्यालयों/ आँगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु मध्याह विशेष भोजन की व्यवस्था,विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय, ग्राम पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता,विद्यालयों के बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता,स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,आयोजनकर्ता -खण्ड शिक्षा अधिकारी व बाल परियोजना अधिकारी, 14 अगस्त, 2023 को बच्चों हेतु कठपुतली / जादू के कार्यक्रमों का आयोजन,अमृत सरोवरों पर प्रभात-फेरियों का आयोजन, 75-75 स्वच्छागृहियों का सम्मान, राष्ट्रभक्तिपूर्ण / ओजपूर्ण कवि सम्मेलनों का आयोजन, स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान, स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,आयोजनकर्ता-खण्ड विकास अधिकारी व स0वि0अ0(पं), 15 अगस्त 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों / नगर पंचायतों में मृत्तिका – कलश तैयार करना,झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह-गायन, पंच-प्रण,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों / शहीद परिजनों का सम्मान,पुलिस/पी०ए०सी० बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन,सेल्फी अपलोड करना,स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,आयोजनकर्ता-खण्ड विकास अधिकारी व स0वि0अ0(पं) होंगे। 16 से 20 अगस्त 2023 प्रत्येक गाँव / ग्राम पंचायत से संगृहित मृत्तिका – कलश लेकर युवक मंगल दल / महिला मंगल दल / नेहरू युवा केन्द्र / स्काउट गाइड/ एन०सी०सी०/एन०एस०एस० एवं अन्य संस्थाओं के इस निमित्त,चयनित युवा अपने-अपने ब्लाक पर दिनॉक 16 से 20 अगस्त, 2023 के मध्य एकत्रित होंगे,प्रत्येक ब्लाक पर गाँव / ग्राम पंचायतों से संगृहित दो मृत्तिका कलश क्रमशः प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं देश की राजधानी नई दिल्ली में इस निमित्त चयनित श्रेष्ठ युवक/युवतियों द्वारा लाया जायेगा,मृत्तिका कलश का यह आयोजन अमृत कलश यात्रा के रूप में किया जायेगा। जिसमें साइकिल / मोटरसाइकल / अन्य सुलभ वाहनों को सामिल करते हुए यात्रा के उत्सवी स्वरूप में कलशधारी युवा ब्लाक स्तर पर पहुँचेंगे,आयोजनकर्ता-जिला युवा कल्याण एवं प्र0वि0द0अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व स0वि0अ0 (पं0),23 से 24 अगस्त,2023 के प्रदेश के समस्त ब्लाकों में एकत्रित किये गये मृत्तिका कलशों को सुसज्जित वाहनों के माध्यम प्रदेश राजधानी लखनऊ में एकत्रित किये जायेंगे,आयोजनकर्ता-जिला क्रीडा अधिकारी फतेहपुर,27 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 प्रदेश के समस्त ब्लाकों में एकत्रित किये गये मृत्तिका कलशों को सुसज्जित वाहनों के माध्यम से दिनांक 27 से 29 अगस्त, 2023 के मध्य नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एकत्रित किये जायेंगे,आयोजनकर्ता-जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को कार्यक्रम के कार्य सौपे गये है आपस मे समन्वय स्थापित कर पूरे जिम्मेदारी के साथ समय से करायेंगे।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम/स्वतः रोजगार,वन विभाग अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here