🔥

👉 गामा बनने के चक्कर में मामा बनकर रह गया हथगांव नगर पंचायत का विकास

👉 सड़क से लेकर सरकारी योजनाओं तक में लगाई जाती है तो सिर्फ और सिर्फ झाड़ू

👉 जनप्रतिनिधियों सहित जनता ने विकास के मुद्दों पर भरी हुंकार

✒️ पवन कुमार श्रीमाली✒️

💫 आदर्श नगर पंचायत हथगाम को जाने किसकी लग गई नजर विकास के मुद्दों पर बात करने पर सिर्फ अपनी कुर्सी बचाते नजर आते हैं जिम्मेदार 2018 निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद से ही आदर्श हथगांव नगर पंचायत की विकास रूपी नाव डगमगाने लगी थी जैसे तैसे पांच साल काटने के बाद 2023 के चुनाव में नगर पंचायत हथगांव की जनता को विकास की एक अदना सी किरण दिखी ही थी राजनीतिक घमासान के चलते जिम्मेदारों को विकास करने तो दूर की बात अपनी अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है अब ऐसे में आम जनता भी कहीं ना कहीं अपने आप को ठगा महसूस कर रही है अपना कीमती वोट देने वाली जनता ने जब सभासदों को ताने मारना शुरू किया तो सभासदों को ही मोर्चा लेना पड़ा आखिर मरता क्या ना करता सभासदों ने जब जिला अधिकारी से विकास की गुहार लगाई तो वहां पर भी रद्दी का ढेर बनकर रह गया विकास हथगांव नगर की जनता को निराशा ही हाथ लगी अब बड़ा सवाल यह उठता है कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली डबल इंजन की सरकार में बैठे लोगों की नजर क्यों नहीं पड़ रही हथगांव नगर पंचायत पर आखिर विकसित भारत की बात से कब तक अछूता रहेगा हथगाम नगर पंचायत कब तक भ्रष्टाचार का दंश झेल रही आम जनता को मिलेगी राहत

बाकी शेष अगले भाग में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here