फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स(मध्यान्ह भोजन योजना)एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स(निपुण भारत मिशन)के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष आयु से अधिक के निरक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने के लिए चिन्हित करते हुए पोर्टल में फीड करें, साथ ही निरक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने के लिए वैलेंटियर को चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ऑनलाईन/ऑफलाइन के मध्यम से निरक्षरों को साक्षर किया जाय, जिससे कि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य शेष बचे है उनको पूरा कराया जाय। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को निपुण बनाया जाय, के लिए सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर निगरानी बनाए रखे , साथ ही शासन द्वारा निपुण बनाने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है को योजनाबद्ध ढंग से विद्यालयों को निपुण बनाया जाय। समय समय पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता पर निखार आ सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, मा0 ब्लॉक प्रमुख हसवा श्री विकास पासवान, सुशीला देवी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी, उपायुक्त उद्योग, मनरेगा, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here