खागा फतेहपुर
आपको बताते चलें की
प्रचीन दुर्गा मन्दिर नीमटोला खागा स्थित शक्ति पीठ दुर्गा मन्दिर में कल दिनांक 18अगस्त से दुर्गा चलीसा का पाठ चौबीस घंटों तक चला तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया इसी के साथ साथ उन कारीगरों को जिन्होंने अपने कर कमलों से सुंदर मन्दिर का निर्माण किया उन्हें माला पहना कर गमछा, स्टील की टंकी और मां दुर्गा की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
भंडारे में कढ़ी व चावल का प्रसाद दिया गया जिसमें कई सैकड़ा भक्तों ने प्रसाद गृहण किया।
इस मौके पर
नीरज अग्रवाल ,शोनू सविता, अलोक अग्रवाल ,मुकेश सविता, रामप्रकाश शुक्ल ,ब्रजेश गाधी, कमलेश निर्मल, वैभव अग्रवाल, बब्लू लाइट आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
9695533288, 9935277028
संवाददाता – सुशील कुमार गौतम