फतेहपुर
दबंग भूमाफियाओं पर कार्यवाही करने से क्यों पीछे भाग रहा फतेहपुर प्रशासन
क्या प्रशासन से मिली भगत कर दलितों की सुरक्षित भूमि पर दांत गड़ाकर बैठे है भूमाफिया
फतेहपुर/खागा तहसील अंतर्गत आने वाले विकासखंड विजयीपुर के कुल्ली गांव में लगभग 10 वर्ष पूर्व में सरकार द्वारा दलित आबादी के नाम पर भूमि संरक्षित कर घर बनाने हेतु 13 दलितों को भूमि आवंटन किया गया था जिसमें पड़ोसी काश्तकार दबंग भूमाफियाओं द्वारा आए दिन गरीबों को प्रताड़ित कर उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है यदि वह किसी प्रकार से वहां पर घर बनाने अथवा प्रयोग करने का प्रयास करते हैं तो दबंग भूमि माफिया सरकारी तंत्र का प्रयोग कर उनका काम रुकवा देते हैं।
क्या उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार में दलितों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को योगी सरकार रुक पाएंगे यह बड़ा सवाल है?