बागपत जनपद के तहसील बड़ौत क्षेत्र की बहुत सी महिलाएं वृद्ध एवम विधवा पेंशन नही मिलने के कारण बहुत परेशान है तथा विभाग के चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है । आपको बताते चले की जनपद बागपत के अंतर्गत आने वाले बड़ौत तहसील क्षेत्र की बहुत सी महिलाएं जो की वृद्धा एवम विधवा महिला है को अभी तक उनके बैंक खाते में वृद्धा एवम विधवा पेंशन का रुपया नही आया है जिस कारण से उनको परेशानी का सामना करना पड रहा है । तथा उन सभी महिलाओं का कहना है की हम संबंधित विभाग अधिकारियों के कार्यालय पर चक्कर लगा लगा कर थक हार चुकी है लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देकर हम महिलाओं को चलता कर देते है और कहते है की अपना बैंक खाता पास बुक में एंट्री कराकर देखता रहना पेंशन का पैसा आ जायेगा । क्षेत्र की महिलाओं में पेंशन की समस्या को लेकर काफी रोष है ।……………………………उधर अधिकारियों का कहना है की जल्द ही पेंशन का पैसा प्राप्त हो जाएगा ।