फतेहपुर गाजीपुर थाना क्षेत्र के कठवारा निवासी अरविंद अवस्थी की शिकायत पर ज़िला प्रसाशन ने लेपखपाल विमल सरोज को निलंबित कर दिया है, किसान ने बताया कि उसने अपने खेत के नाप हेतु तहसील में आवेदन किया था , खेत नापने के एवज़ में स्थानीय लेखपाल विमल सरोज ने 20 हजार रुपये रिश्वत ली थी, लेकिन खेत नहीं नाप रहा था , किसान के पूछने पर लेखपाल ने टरकाने के लिए अयाह शाह विधायक का नाम लेते हुए कहा कि विधायक जी ने खेत नापने से मना किया है, परेशान किसान ने जब इस बाबत विधायक विकास गुप्ता से संपर्क किया तो पता चला लेखपाल द्वारा विधायक की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अफवाह फैलाई जा रही है, पूरे प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने अल्लाधिकारियों से बात की , और किसान को न्याय दिलाते हुए लेखपाल पर कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था, प्रकरण की जाँचोपरांत सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने लेखपाल विमल सरोज को निलंबित कर दिया है, और विभागीय जाँच के लिए नायब तहसीलदार बहुआ अरविंद कुमार को नामित किया है जो पंद्रह दिनों में जांच रिपोर्ट एसडीएम को देंगे, विधायक विकास गुप्ता ने बताया कि वह और उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि हर ज़रूरत मंद तक सरकार की योजनाएँ पहुँचे, बिना किसी सुविधासुल्क, परेशानी के आम जन मानस अपने समस्याओं से निदान पाये , उनकी बिधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं जो कर्मचारी ऐसे मॉमलो में लिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।।