–
फतेहपुर। जिले के मलवां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय चक मोहद्दीनपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान चन्दादेवी व संचालन सचिव व प्रधानाध्यापक लतापुरी गोस्वामी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र भी बैठक में मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक ने प्रेरक कविता “अनपढ़ न रखना बच्चों को, शिक्षा की कर तैयारी” को गा-गाकर सुनाई और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को शिक्षित करने से परिवार व समाज को भविष्य में मिलने वाले लाभ भी बताया। सभी अभिभावक प्रधानाध्यापक की कविता सुनकर भावविभोर नजर आये और खूब प्रशंसा की।
बैठक में सबसे पहले एजेंडा पढ़कर सुनाया गया फिर कार्यवृत पर अभिभावकों से चर्चा की गई। बैठक में अध्यनरत बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों व अध्यापकों के बीच छात्रों के पठन-पाठन, विद्यालय विकास, ऑपरेशन कायाकल्प व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा की गई है
प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से आज की बैठक के एजेंडे के आठ बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों का नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव के लिए आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। तभी डीबीटी, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति, विद्यालय प्रबंध समिति, अन्य बिंदुओं से सम्बंधित लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। जिससे बच्चे शिक्षित व स्वस्थ होंगे।
इस अवसर पर शिक्षक प्रियंका देवी, धर्मेंद्र कुमार ऊषा देवी, प्रमीना उमराव, रसोईया बबिता व गीता देवी सहित अभिभावक चुन्नी देवी, कुंती देवी, चन्दा, सावित्री, सुधा, लक्ष्मी, जयदेवी, रन्नो देवी, गुडिया, मंजू, बबिता, सरोज, वीरेंद्र, मिथलेश आदि मौजूद रहे।