फतेहपुर जनपद के थाना थरियांव क्षेत्र के अंतर्गत बरई खुर्द की निवासी शिव दुलारी पुत्री जगत पाल लोधी ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसके पिता ने उसकी शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व में निवासी पूरेताज महमूदपुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर के रहने वाले चंद्र राम पुत्र राम सजीवन के साथ शादी सारे दान दहेज के साथ की थी।जहां पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद लगभग 6 वर्ष बाद नथनपुर निवासी थाना थरियांव के रहने वाले धीरेंद्र पुत्र राजेंद्र लोधी उसके साथ प्रेम प्रसंग होने के कारण उसकी ससुराल से पीड़िता को भगा कर ले आया था।जहां पीड़िता के मुताबिक उसे 09 माह से बराबर शादी का झांसा देकर उसके साथ बराबर दुष्कर्म करता रहा तथा उपरोक्त धीरेंद्र व पिता राजेंद्र अपने घर के बगल में रहने वाला तांत्रिक रामबाबू लोधी को घर पर लाकर पीड़िता के ऊपर तंत्र विद्या करके पीड़िता को बेहोशी के हालत में घर पर रखते थे।जब पीड़िता को होश आया तो वह अपनी जान बचाने के लिए गांव से बाहर किसी तरह से निकल कर आ गई। जिस पर उसका प्रेमी धीरेंद्र व उसका पिता राजेंद्र तथा भाई सनी उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसे लाठी डंडा व लात घूंसो से मारने पीटने लगे।जिस पर पीड़िता अपने आपको उक्त लोगों के चंगुल से किसी तरह बचाते हुए अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को अपनी आप बीती बताई तथा अपने भाई व पिता के साथ 16 जुलाई 2023 को संबंधित थाना थरियांव में सूचना देने गई थी।जहां पीड़िता ने बताया कि उसकी वहां पर कोई सुनवाई न होने पर वह न्याय की उम्मीद लेकर आज 18 जुलाई को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई तथा उसने यह भी बताया कि उक्त लोगों ने उसके सारे जेवरात भी अपने घर पर रख लिए हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here