👉
फतेहपुर जनपद के आरटीआई टास्क फ़ोर्स मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिला चेयरमैन राकेश यादव ने जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि मौजूदा समय में जनपद के किसानों के खेतों में धान रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि शासन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को जो गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण आंचल में जो बिजली किसानों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है जो बिजली मिल भी रही है उसमें 3 या 4 घंटे की ही मिल पा रही है तथा बिजली का बार बार आना जाना व लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे किसान सही समय से धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है और मानक के अनुसार इस वर्ष वर्षा कम होने से तथा रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी ना आने से किसान अपने धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है जहां जिला चेयरमैन राकेश यादव ने तथा किसानों ने जिलाधिकारी को एक लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि जनपद की बिजली व्यवस्था को नियमितीकरण किया जाए। जिससे किसानों को धान रोपाई में कोई समस्या ना आ सके।।