आज दिनांक 10/ 2/2024 को फर्जी एससी एसटी मुकदमा से पीड़ित सुधासुं यादव ग्रामवासियों के साथ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर कार्यालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से 2/2/2024को मुकदमा संख्या 21/24धारा 147,504,506,323,554,क3(1)(द) 3(1)घ का मुकदमा थाना कोतवाली मे लिखा गया जो पीडित व पीडित के परिजन मानसिक रुप से पीडित है जिसमे आज पीडित के साथ अर्जून सिंह सुनील सिंह रोहित सिंह किरन गौतम रामचन्द्र प्रजापति रामसजीवन चेतराम पासवान अश्ववनि मौर्य गुलाब सिहं गोपाल अमरनाथ रामबाबू महेंद्र सिंह रमेश कौशल आदि लगभग 200लोगो से ज्यादा पुलिस आधिक्षक महोदय के कार्यलय पहुचकर न्याय की गुहार लगाई
लेकिन पुलिस आधिक्षक महोदय से मुलाकात न होने के कारण प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यलय मे देकर पीडित के साथ समस्त ग्रामवासी महोदय से हाथ जोडकर जांच कराकर पीडित व पीडित के परिजनो को न्याय दिलाने निवेदन किया
संवाददाता सुशील कुमार गौतम