18 दिसम्बर 2022 उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा नवनियुक्त हुसैनगंज व्यापार मण्डल की टीम को संविधान की शपथ ग्रहण कराते कहा राष्ट्रहित समाजहित जनहित व्यापार हित के कार्यो में निष्ठापूर्वक सहभागिता करते व्यापारी एकता अखंडता को बढ़ाने में सहायक बने,जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने टीम के साथ हुसैनगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता,महामंत्री नीरज गुप्ता युवा अध्यक्ष राहुल अग्रहरि युवा महामंत्री शिवम सोनी कोषाध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता प्रवक्ता राहुल बच्चन,मीडिया प्रभारी सुनील गुप्ता,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता अमन त्रिपाठी, मंत्री हीरालाल साहू,राजू सिंह रिषभ, राम दूबे मो, आसिफ को पुष्पहार पहनाकर मनोनीत करते शपथ ग्रहण कराई, नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कहा सदस्यता अभियान चलाकर कस्बे के 500 व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा,हर ट्रेड व ग्राम की इकाइयों का गठन होगा,व्यापारियों पर शोषण बर्दाश नही किया जाएगा,अवसर पर किशन मेहरोत्रा अनिल वर्मा मनोज साहू चन्द्रप्रकाश बब्लू गुप्ता,नरेश गुप्ता विश्वास राज ,सुमित साहू,आशीष सिंह विनोद साहू शिवम गुप्ता,घनश्याम कुमार,अशोक लोहरी बब्लू मासूम,मो, ऐहसान सहित सैकङो स्थानीय व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे व कस्बा भृमण करते व्यापारी एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये