दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी /सिरौली गौसपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरकामऊ में बिना ग्राम सदस्य व ग्रामीणों को सूचना दिए बगैर ही ग्राम प्रधान पूरी कर लेती हैं ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली कार्यवाही बैठक जबकि नियमानुसार ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में यह बैठक होनी चाहिए लेकिन मरकामऊ की प्रधान रेखा गुप्ता बगैर ग्रामीण व ग्राम पंचायत सदस्यों को सूचना दिए बगैर ही ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली समस्त बैठक संपन्न कर लेती है अब सवाल यह उठता है की आखिरकार बगैर सदस्यों की उपस्थिति में बैठक तो संपन्न हो जाती लेकिन कार्यवाही रजिस्टर पर सदस्यों के हस्ताक्षर कहां से हो जाते हैं बगैर सदस्यों के हस्ताक्षर के कोई भी बैठक कार्यवाही पूर्ण नहीं मानी जाती लेकिन यहां तो कार्यवाही रजिस्टर पर सबके हस्ताक्षर होते हैं ग्राम प्रधान अपने लगा लक्ष्य के दो एक सदस्य बुलाकर हर बार की तरह इस बार भी कार्यवाही बैठक पूर्ण कर ली यह कार्यवाही बैठक ग्राम पंचायत स्तर पर इसलिए होनी सुनिश्चित हुई थी जिसमें सदस्य ग्रामीणों की उपस्थिति में सरकारी गले की दुकान हेतु जमीन निश्चित होना था जिसको लेकर ग्राम प्रधान वा लेख पाल की अध्यक्षता में बैठक तो संपन्न हुई लेकिन ग्राम प्रधान के लगा लक्ष्य के दो एक सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे जबकि मरकामऊ पंचायत में 15 वार्ड सदस्य हैं जिनमें से प्रधान ने सिर्फ अपने सगे संबंधी वार्ड सदस्यों को सूचना दी। इतनी बड़ी बैठक को ग्राम पंचायत में डुग्गी पिटा कर करवाना चाहिए जो नियम है लेकिन यहां तो ग्राम प्रधान चुपचाप चुपके-चुपके हर एक बैठक संपन्न कर लेती अब देखना यह है की जिम्मेदार अधिकारी इस विषय पर क्या संज्ञान लेंगे क्या कार्यवाही करेंगे या इसी तरह प्रधान की चुपके-चुपके बैठक संपन्न होती रहेंगी
इस विषय की जानकारी लेने के लिए हमारे संवाददाता द्वारा दूरभाष के माध्यम से उपजिला अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा चार-पांच सदस्य मौजूद थे उनकी। उपस्थिति में बैठक की गई है और जानकारी सभी सदस्यों को थी
आरोप जबकि सदस्यों ने आरोप लगाए की हर बार की तरह इस बार भी बैठक प्रधान के सगे संबंधियों को बुलाकर। संपन्न हो गई कुछ सदस्यों के घर जाकर बाद में हस्ताक्षर करवाए गए