फतेहपुर
स्मार्ट सिटी बनाए जाने वाले शहरों के क्षेत्र की सड़कों का खस्ता हालात अपने आप में अनोखा बयां करता है
जनता सरकार को कोसे या सहकारी सिस्टम को
अनोखी घटना फतेहपुर जनपद से गाजीपुर असोथर होकर आने वाली मेन जीटी रोड का है जहां पर बीते कई वर्षों पूर्व सड़क निर्माण के लिए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के साथ-साथ मरम्मती करण का कार्य सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ बड़ी ही तेजी के साथ शुरू किया गया था वहीं वर्तमान लगातार 10 वर्ष की डबल इंजन सरकार में इस क्षेत्र की जनता की तरफ जरा भी सरकार के कार खास क्षेत्रीय सांसद विधायक व सरकारी अफसरों तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नजरें इस क्षेत्र की जनता के सुख-दुख यातायात पर जरा भी नहीं पड़ रही है जैसा कि फतेहपुर जनपद के सरकारी दफ्तर व कार्यालय को पहुंचाने वाली क्षेत्र की मुख्य सड़क जो कि अंतर जनपद कौशांबी बाडर से लेकर फतेहपुर तक की लंबाई लगभग 75 किलोमीटर है जिससे कई एक मुख्य नगर पालिका व क्षेत्र के कई सैकड़ा ग्राम पंचायतों को मुख्य मार्ग के रूप में जोड़ने वाली मार्ग गाजीपुर असोथर रोड है जिसका खस्ता हालात अपने आप में क्षेत्र की जनता व सड़के सरकारी अफसरों की अनदेखी और सरकार की कार्यशैली या फिर क्षेत्रीय विधायक सांसद की मनमानी या तो कहीं लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को कोसे जहां क्षेत्र से आने वाली आगंतुक को अपने गंतव्य तक जाने के लिए दर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जहां घटनाओं के ऊपर घटनाओं का निरंतर आगोश लगा होता है वही फिर भी इस क्षेत्र की जनता को कठिनाइयों का सामना झेलना पड़ रहा है जहां पर क्षेत्र से निकलने वाले बच्चे अपने विद्यालय या साइकिल मोटरसाइकिल पैदल या फिर सड़क परिवहन विभाग द्वारा चलाई गई रोडवेज बस से आने जाने में मौत का झूला झूलना पड़ रहा है ऐसा ही एक नजारा असोथर थाना परिसर के समीप जीटी रोड मुख्य मार्ग पर बाइक सवार आते हुए वीडियो पर साफ दिख रहा है जोकि एक नमूना है बाकी तो इस मार्ग का खस्ता हालात बहुत ही चरचित्र है जो कि लगातार सोशल मीडिया, शिकायत पत्र अखबारों पर सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन जनता राजस्व टैक्स, सड़क दुर्घटना, बीमा हेलमेट, मोरम वाहन चालान की मार झेलते हुए अपनी जान जोखिम पर डालकर यातायात करने को मजबूर हो रहा है लेकिन हाल में हुए क्षेत्रीय एमपी एम एले के चुनाव मे जनता को लॉलीपॉप पर लाली पॉप देकर शीघ्र सड़क निर्माण का सपना दिखाया जा रहा था जोकि कई वर्षों के असेपुर होने के बाद भी अब तक साकार नहीं हो सका तो क्षेत्र की जनता किस पर विश्वास रखें