गुरूवल खदान में अवैध खनन पकडा. वही चार खदानों में जांच पड़ताल शुरू

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मोरंग खदानों से निकलने वाला लाल सोने की अवैध रूप काफी दिनों से सप्लाई जनपद सहित अन्य जिलों में गाडियों से मोरंग खदानों से ओवर लोड भेजी जाती है थी। गत सप्ताह पहले कमिश्नर विजय विश्वास पंत के छापे में अवैध खनन और परिवाहन की पोल खुलने के बाद जनपद में संचालित खदानों में कड़ी निगरानी बढ़ा दिया गया है। वही कमिश्नर की रिपोर्ट ने शासन में खलबली मच गया है।

,,लखनऊ की छापेमारी की सूचना पर अधिकारियों की नींद उड़ गई,,

निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जय प्रकाश, खनन अधिकारी डीके दत्ता, एवं आशुतोष चौधरी जिले के पांच खदानों में अचानक छापेमारी हुई। टीम ने खागा तहसील क्षेत्र के गुरूवल खदान में अवैध खनन पकडा गया। रामनगर कौहन, ओती, अढावल, एवं गाजीपुर खदान में जांच कड़ी कर दिया गया है। और जनपद में अवैध खनन की जांच पड़ताल भी करेगी। इसके अलावा बहुआ और ललौली थानों क्षेत्र में 30 ओवरलोडिंग ट्रकों को सीज किया गया है। और खास बात तो यह है कि 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गुरूवल खदान से संचालित मोरंग खदान में खनिज अधिकारी रंजन राज, एवं खागा एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, सीओ दिनेश चंद मिश्रा, एवं टीम के कर्मचारी खदान में पहूंच कर जांच पड़ताल किया। शुरूआती दौर में अवैध खनन पाया गया। अधिकारियों का अनुमान है कि लगभग एक हजार घन मीटर अवैध खनन किया गया है। खदानों की जांच पड़ताल की लोकेशन सूची शासन को भेज दिया जायेगा। खदानों के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे के भी पड़ताल किया जा रहा है। इसके बाद गाजीपुर खदान एवं रामनगर कौहन खदान में पड़ताल किया जा रहा है। हर मानक पर विशेष निगाहें दौड़ रहीं हैं। और टीम ने अढावल एवं ओती की खदान की पड़ताल किया किया जा रहा है। गुरूवल खदान के बाद जो खदानें पड़ताल किया गया है। टीम उसकी रिपोर्ट तैयार करेगी। उधर तीन दिन पहले से ही खदानों में डीएम श्रूति शर्मा के निर्देश पर तीनों तहसील के एसडीएम एवं एडीएम ओवरलोडिंग ट्रकों पकडने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में 14 गाडियों को सीज करते हुए ललौली में खड़ा कर दिया गया है। और 16 गाडियों को अलग अलग स्थानों पर पकडा गया है। पुलिस की देखरेख में सौप दिया गया है। वही इस मामले में ज्वाइंट डायरेक्टर विजय विश्वास पंत ने कहा कि सभी खदानों की नाप किया जा रहा है। तब पता चलेगा कि कहाँ- कहाँ गड़बड़ी किया जा रहा है। अधिकारियों का जिले में रहकर ही पड़ताल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here