फतेहपुर,(जूनियर स्तर) कोजिला स्तरीय वॉलीबाल बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, शांतिनगर में किया गया। इसका उद्धघाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कटिहार के द्वारा किया गया।ब्लॉक स्तर से विजेता टीमों ने जनपद स्तरीय प्रतियोगता में भाग लिया।जिसमें बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय बेंता;कंपोजिट विद्यालय कंसमीरीपुर ,ब्लॉक देवमई के बालक विजेता रहे; कंपोजिट विद्यालय कैथनपुर, ब्लॉक असोथर के बालक उपविजेता रहे।।
बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय कंसमीरीपुर ब्लॉक देवमई की बालिका विजेता रहीं; उच्चप्राथमिक विद्यालय
छिछिनी, ब्लॉक हसवा की बालिका उपविजेता रहीं। इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा चौहान , जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अतुल सिंह, शिवप्रताप , मृदुल ,गौरव, आदित्य ,संजीव,तेज,आशीष ,सोनू । खंड शिक्षा अधिकारी हसवा जय सिंह रहे। और छात्र छात्राओ का उत्साहवर्धन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here