खागा/फ़तेहपुर
आग की उठ रही लपटों व धुएं के गुबार को देखकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े जिन्होंने घटना की सूचना दमकल व पुलिस विभाग को देते हुए स्वयं से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
लगभग चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग में तो काबू पा लिया।
लेकिन तब तक सभी घरों के अंदर रखी गृहस्थी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आगजनी में सभी घरों के अंदर रखी नगदी, जेवरात समेत घर गृहस्थी का सामान व अनाज जलकर खाक हो गया। गलीमत रही कि घरों के सभी लोगो के बाहर होने की वजह से किसी प्रकार की कोई जन अथवा मवेशी हानि नहीं हुई।
आग बुझने के घण्टो देर से दमकल गाड़ी पहुँची जिससे पीड़ितों समेत ग्रामीणों के बीच विभागीय कर्मियों के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिली।
आगजनी की सूचना पाकर पहुँची पुलिस व राजस्व टीम ने घटना का जायजा लेते हुए नुकसान का आंकलन करते हुए भुक्तभोगियों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है।