डीएम व एसपी की सूझबूझ व व्यापारियों की सामंजस्य से मिली राहत

राधानगर सब्जी मंडी की जगह में बदलाव के बाद नई मंडी का उद्घाटन।

फतेहपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने व जाम की किल्लतों से जूझते जनपद के नगरवासियों को बड़ी राहत देने का काम किया गया। आपको बता दें शहर के राधानगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर बस स्टैंड पास रेहडी पटरी पर सब्जी लगाने को लेकर व्यापारियों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जहां जाम की किल्लतों से भी लोगों को जूझना पड़ता रहा।इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह नेतृत्व में अभियान चलाया गया वहीं व्यापारियों की सामंजस्य से लोगों को भारी राहत मिली है। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा बाजार लगने की जमीन का निरीक्षण कर जगह सुनिश्चित की गई। वहीं व्यापारियों की मौजूदगी में सब्जी मंडी का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारंभ कर मंडी संचालित की गई।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।इस दौरान नगर पालिका फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी,राधानगर प्रशासन सहित व्यापारीगण मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here