फतेहपुर..विकास खंड हसवा क्षेत्र में बीस साल पहले गांव में बना सरकारी राशन गोदाम पर गांव का एक दबंग कब्जा किये थे। तीन माह पहले उसी भवन पर दबंग ने एक दुकान के लिए कमरा बना लिया था। साथ ही एक मोबाइल का समान व फोटोकापी की दुकान भी खोल रखी थी।
एकारी गांव में राशन गोदाम बना हुआ था। जिस पर गांव का सगीर उर्फ पांडे ने कब्जा कर रखा था। चार साल से इस भवन को किराए पर उठाए था। हर माह किराया भी वसूलता था। कुछ दिन पहले इसी भवन में एक दुकान बना डाली। जिस पर ग्राम प्रधान व गांव के अन्य लोगों ने आपत्ति की। इसके बाद उसने काम बंद करा दिया‌ लेकिन एक माह बाद दुकान बना डाली साथ ही फर्नीचर भी लगा लिया‌ । घटना की जानकारी के बाद ग्राम प्रधान ने इसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के बाद एसडीएम नवनीत सेहरा, तहसीलदार, कानूनगो रामरूप पाल, लेखपाल बहा उद्दीन ने मौके पर जांच की। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि मामला पूरी तरह सही है। अवैध निर्माण के साथ एक दुकान भी संचालित थी। एसडीएम ने तुरंत दबंग को कब्जा हटाने का निर्देश दिया। लेकिन सगीर इधर उधर से अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की। अंत में प्रशासन की घुडकी पर दुकान तोड़ी। ग्राम प्रधान मंजू साहू ने बताया कि इस भवन की मरम्मत कराकर उसको बारात शाला में बदला जाएगा। जिसके वाद गरीबों की बेटियों की शादी हो सकेगी। उधर एसडीएम ने बताया कि यदि दोबारा कब्जा किया तो जेल भेज दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here