खखरेरु फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी नं०2 कोट दरियापुर मार्ग पर बने रहे पुल पर निर्माण कार्य कर रही संस्था के लापरवाही से एक ट्रैक्टर नदी में फस गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहारपुर ईट भट्ठे से ईट लेकर चंदापुर गया था जो वापस आते समय दरियापुर के पास क्षतिग्रस्त पुराने पुल के बगल में बनाये कच्चे जाकर फस गया
वहीं ग्रामीण रमेश चंद्र शर्मा,नदीम अहमद,शरीफखान,निजामउद्दीन,बजरंग सिंह ने बताया कि यह करीब 25 वर्षों के मांग के बाद यह पुल बन रहा है उसमें भी कार्यदायी संस्था ने बारिश में निकलने के लिए रास्ते का ध्यान नही दिया और कच्चा रपटा बना दिया।अभी कुछ दिन पहले जब बारिश हुई थी तो कच्चा रास्ता पानी के बहाव में बह गया था तथा लगभग 25 गांवों के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया था।अगर समय से पुल का निर्माण हो जाता तो इतनी दिक्कत नही उठानी पड़ती।
ग्रामीणों ने बताया कि अभी तो बारिश शुरू हुई है कही लगातार बारिश हो गई तो इस पुल पर बना रपटा रास्ता भी बह जायेगा और जब तक नदी में जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट जायेगा। बच्चे स्कूल नही जा पाते जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई चौपट हो जाती है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं और बताया कि अधिकारियों की लापरवाही से 25 गांवो के लोग परेशान है कोई अधिकारी व कर्मचारी अभी तक देखने नहीं आया है जिससे ठेकेदार द्वारा लापरवाही से पुलनिर्माण का कार्य कराया जा रहा है।