खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के रक्षपालपुर निवासी बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय दुज्जा मंगलवार की शाम को जानवर चराने पुल के बगल में बाग के पास खेत में गये थे जहां पर 11हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से मृत्यु हो गई जिससे गुस्साए परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने शव को देर शाम बीच रोड में रखकर चक्काजाम कर दिया और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे जहां पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही जिसके सम्बंध में मृतक के लडके छोटकू पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी रक्षपालपुर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे पिता बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय दुज्जा उम्र 73वर्ष आज दिनांक 11जुलाई को समय लगभग 5.40 पर जानवर चराते समय नहर पुल के थोड़ी दूर पर स्थित बाग के बगल के खेत में चले गए जिसके ऊपर लगभग 5 फिट की ऊंचाई से जा रहे ऐरायां फीडर की 11हजार की लाइन जिसको लाइन मैन के द्वारा खंभे में 5 फिट की ऊंचाई पर इंसुलेटर से बांधा गया था जिससे तार से सिर टकरा जाने पर मौके पर ही मौत हो गई इस घटना में विद्युत प्रशासन अवर अभियंता आदित्य त्रिपाठी एवम् लाइनमैन हुसैन की लापरवाही का पूर्ण नतीजा है खेत मालिक लल्लन सिंह ने पूर्व में कई बार लिखित तौर पर शिकायती पत्र दिया जिसके बावजूद भी कभी विद्युत विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा किसान को अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी, लोगो का कहना रहा यह घटना इसी का नतीजा है इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर अवर अभियंता आदित्य त्रिपाठी एवम् लाइनमैन हुसैन के खिलाफ धारा 304 A के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here