खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत में स्थित एक हास्पिटल को सीज कर एक हास्पिटल व एक पैथालॉजी को डिप्टी सीएमओ ने नोटिस दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम ओ डा राजेन्द्र कुमार वर्मा डा आर के वर्मा डा राजेन्द्र कुमार सोनी डा मनीष शुक्ला के साथ औचक निरीक्षण में फतेहपुर से कश्बा खखरेरु क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने निकले थे जिसमें लीलावती हॉस्पिटल में उन्हें एक मरीज रामऔतार पुत्र राजाराम उम्र 45वर्ष निवासी मकसूदन पुर भर्ती मिला जिसे डिप्टी सीएम ओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द् खखरेरु में भेजवाया व आर के हास्पिटल व लाइफ केयर पैथालॉजी को नोटिस दिया इससे क्षेत्र में हडकम्प मच गया क्षेत्र के सभी क्लीनिक व हास्पिटल अपने अपने सटर गिराकर इधर उधर भाग गये इससे क्षेत्र में लोगों के बीच जगह जगह चर्चा है कि क्या डिप्टी सीएम ओ टीम को क्षेत्र में मात्र क्या दो ही हास्पिटल दिखे जबकि क्षेत्र मे दर्जनों हास्पिटल व क्लीनिक चल रहे हैं इस सम्बन्ध में डिप्टी सीएम ओ आर के वर्मा ने बताया कि केश इतना सीरियस था दूसरी बात रजिस्ट्रेशन नहीं है अभी नोटिस देकर दो तीन दिन में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है नहीं तो सीज की कार्यवाही किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here