।।
प्राइमरी पाठशाला- इकौना थाना- भदोखर विकास खंड -राही
जनपद -रायबरेली में केंद्रसरकार द्वारा चलाई जा रही स्वछतम योजना में शामिल स्वच्छता अभियान को मात दे रहे हैं। जैसा की देखने से प्रतीत होता है कि प्राथमिक विद्यालय इकौना के प्रधानाचार्य को अपने बच्चों के प्रति स्वच्छता के प्रति संवेदनशील नहीं है। तभी तो लगभग कई दिनों से गंदगी प्राइमरी पाठशाला इकौना स्कूल के सामने पड़ी है। जिससे बच्चों में कभी-भी कयी बीमारियां हो सकने की संभावना पाई जाती है। लेकिन सफाई कर्मी एवं प्रधानाध्यापक एवं प्रधान द्वारा आज तक सफाई की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे साबित होता है कि कहां के प्रधानाचार्य, सफाईकर्मी स्वच्छता के प्रति सं
संवेदनशील नहीं है। अब देखना यह होगा की समाचार लिखे जाने के बाद यह कार्य कितने दिनों में किया जाएगा या इसी तरह बच्चों का स्वास्थ्य एवं भविष्य अंधकार में गर्रत होता रहेगा। यह तो आने वाला समय बताएगा।