बिना किसी डर के निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा करने वाली पुलिस का दावा दिखा फेल ।

बिंदकी अभी चुनाव की सरगर्मी तेज ही हुई है कि जगह जगह पर पुलिस के जवान डोमिनेशन कर लोगों को बिना किसी दबाव व डर के वोट करने को लेकर डोमिनेशन कर रही है तो वहीं वार्डों में चुनाव को ध्यान में रखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अराजक तत्वों को शान्ति भंग का अंदेशा करने वाले लोगों का चालान भी कर रही है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया शांतिभंग का चालान सिर्फ वार्डों में बैठे ऐसे अराजक तत्व जिनकी किसी न किसी के साथ आपसी रंजिश होने की वजह से एक दूसरे का नाम चढ़वाकर शांति भंग में चालान करवा दिया गया है जो कि निन्दनीय है जबकि असल अराजक तत्वों को छोड़ दिया गया जिसका परिणाम यह आया कि दो लोगों में अतिक्रमण को लेकर घमासान युद्ध छिड़ गया मामला बिन्दकी नगर के लंका रोड का है जिसमें कहीं न कहीं नगर पालिका परिषद बिन्दकी भी दोषी नजर आ रही है जो फाटक बाजार से लेकर सरस्वती विद्या मन्दिर तक का सड़कों में अवैध रूप से किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने के बजाय भरपूर सहयोग भी भीतर खाने से देती रहती है आपको बताते चलें कि फाटक बाजार से लेकर सरस्वती विद्या मन्दिर तक जुआड़ियों,शराबियों,स्मैकियों व शाम के अंधेरों में शोहदों का आतंक भी रहता है जिसकी एक वजह यह भी है कि इस ओर स्थानीय पुलिस का रुझान भी कुछ ज्यादा खास नहीं रहता है जिसकी वजह से यहां देर रात तक चरसी अपनी मनमानी करते रहते हैं लड़ाई झगड़े की आशंका भी बनी रहती कई बार प्रशासन को सचेत भी किया गया लेकिन प्रशासन ने अपने कानों में तेल डाल कुम्भकर्णीय नींद में सो गया जिसका परिणाम यह हुआ कि घटना घटित हो गयी यदि स्थानीय प्रशासन समय रहते मामले को समय समय पर संज्ञान में लेता रहता तो इस घटना को रोका जा सकता था लेकिन ऐसा होना सम्भव नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here