खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के शेखपुर गांव में कल्लू पुत्र प्रभुदयाल के घर के सामने सरकारी हैंडपम लगा हुआ है जो पिछले छह माह से खराब है मिली जानकारी के अनुसर विजयीपुर विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले शेखपुर गांव में ग्रामीणों को कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल रहा है क्योंकि यह शेखपुर गांव पहले ग्राम पंचायत हरदासपुर सराफन में आता था लेकिन ग्राम हरदसपुर सराफन अब नगर पंचायत खखरेरू में चला गया है शेखपुर गांव में इस समय कोई भी जनप्रतिनिधि नही है इस वजह से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है सरकारी हैंडपंप कल्लू पुत्र प्रभुदयाल के घर के सामने लगा हुआ है जिसका रिबोर एक साल पहले हुआ था जो पिछले छह महीने से खराब पड़ा है व इस समय कूड़े के ढेर से पटा हुआ है इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन इसका निदान नही हो पा रहा है तथा हैंडपंप के पास आरसीसी रोड बनी हुई है जिसके एक तरफ नाली बनी हुई थी जिसके टूट जाने से आरसीसी रोड में कीचड़युक्त गंदा पानी भरा रहता है ग्रामीणों को इसी कीचड़ भरे पानी से आना जाना पड़ रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीण रोहित रामबली रामू सूरजकुमार राकेश इंद्ररानी विश्वनाथ अशोक कुमार अनुराग कुमार कल्लू लखनलाल विजय कुमार वीरेंद्र कुमार मोतीलाल राहुल कुमार निशा देवी छोटेलाल ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदार लोगों से की गई लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं हो सका ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी सफाई करने नही आता उसकी जगह नाबालिक बच्चे आते हैं जो 15-20दिन में यहां वहां सफाई करके चले जाते हैं इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी खागा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी देखने तक नहीं आया इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी शकील अहमद से बात करने पर बताया कि आज शिकायत नोट कराई गई है अभी नगर पंचायत का बटवारा हुआ है मैं ए डी ओ से इस सम्बंध में बात करता हूं।