फतेहपुर सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 9वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्पर्क से समर्थन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज हंसवा मंडल में श्री नांगा निरंकारी इंटर कालेज परिसर में टिफिन बैठक आयोजित हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विक्रम सिंह उपस्थित रहे , श्री सिंह द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया, उन्होंने कहा कि आज देश प्रगति पथ पर अग्रसर है,देश आन्तरिक व सामरिक दृष्टि से सबल हो गया है, कल तक जो पड़ोसी देश आंखें दिखाता था, आज हमारी तरफ देखने से पहले दस बार सोंचता है मंडल समन्वय व जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आम जनमानस के जीवन को सरल् सहज् बनाने को लेकर विभिन्न योजनाओं संचालित हैं उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं, बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी द्वारा किया गया इस अवसर पर मंडल प्रभारी मंजू शुक्ला,बहुआ नगर पंचायत अध्यक्ष पति कामता सोनी , धनंजय द्विवेदी, शानू सिंह,शशिकरण सिंह, अभिषेक सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
शुभेच्छु प्रवीण कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा फतेहपुर