फतेहपुर गांधी मैदान में जिला गंगा समिति एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में फतेहपुर का 196वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय पाठक व उप जिला अधिकारी अवधेश निगम ने दीप प्रज्वलन कर व केक काटकर फतेहपुर स्थापना दिवस की वर्षगांठ मनाई इस अवसर पर गायत्री परिवार, बार एसोसिएशन, जिला पत्रकार संघ, प्रेस क्लब,व्यापार मंडल, जिला अपराध निरोधक समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर स्थापना दिवस पर आपसी एकता व सौहार्द के साथ रहने का संकल्प लिया इस अवसर पर गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि उनकी कोशिश है फतेहपुर में हमेशा अमन चैन बना रहे और लोग इसी तरह एक दूसरे का साथ देते रहें इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी,जेल पर्वेक्षक विपिन बिहारी शरन, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सुशील मिश्रा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा,फरहत सिद्दीकी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव , प्रेम शंकर त्रिवेदी, गायत्री परिवार के डॉक्टर आरपी दीक्षित,गिरधारी लाल गुप्ता, रविंद्र सिंह, ज्ञान चन्द्र गुप्ता,सरजू प्रसाद शुक्ला, वेद गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता,शशि भूषण त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, सुरेंद्र पाठक,राकेश कुमार, आशीष अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here