चार्ज संभालते ही किया अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़
फतेहपुर
जनपद फतेहपुर में आये नए कप्तान ने चार्ज संभालते ही हुआ अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ थाना मालवा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जंगल में बने एक मकान जो कि कब्रिस्तान के बगल में इनायतपुर मोड़ पे अवैध असलहा बनाता था मौके पर पुलिस ने घेराबंदी करके धर दबोचा अपराधी शातिर किस्म का हैं। जिसके ऊपर पहले से ही गंभीर मुकदमे दर्ज हैं अवैध असला बनाकर अन्य जनपदों में सप्लाई करता था वह पुराने असलम को रिपेयर करके बेचा करता था उन्हीं पैसों से अपने घर का पालन पोषण भी करता था अभियुक्त आर्डर पर भी तमंचा बनाने का कार्य करता था अभियुक्त राघवेंद्र उर्फ ध़़ोकल पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी ग्राम पनई थाना मालवा का रहने वाला है जिसकी उम्र 47वर्ष है पुलिस ने मौके पर 8 तमंचा 315 बोर के 4 तमंचा 12 बोर के और आज निर्मित तमंचा 12 बोर के एक देसी बंदूक 12 बोर की जिंदा कारतूस 315 बोर के पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जब जब्त करा। तेजतर्रार नये पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मलवा पुलिस और एसओजी की टीम को बधाई दी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध को लेकर किसी भी कीमत में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा अपराधियों खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे जनपद मैं किसी भी तरीके की हिला वाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर मलवा टीम और एसओजी टीम के प्रभारी मौजूद रहे।