फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के लिलम्बरपुर मजरे कुरुस्ती कला गांव में एक नवविवाहिता महिला की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के लिलम्बरपुर मजरे कुरुस्ती कला गांव निवासी अनुज सिंह पटेल की 25 वर्षीय पत्नी आकांक्षा उर्फ छाया पटेल ने सन्दिग्ध अवस्था मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतिका के पति अनुज सिंह पटेल व ससुर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। आपको बताते चले कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गाँव निवासी आकांक्षा उर्फ छाया पटेल का विवाह मलवा थानां क्षेत्र के लिलम्बरपुर मजरे कुरुस्ती कला गांव निवासी अनुज सिंह पटेल के साथ 7 फरवरी 2023 को हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ सम्पन्न हुआ था। जिसकी की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के चाचा बाबू सिंह ने बताया। बीती रात उसकी ससुराल से फोन आया कि तुम्हारी लड़की की तबियत बहुत खराब है यहां डॉक्टरो ने जवाब दे दिया है। उसके बाद आज सुबह बिना हम लोगो को कोई सूचना दिए उसकी चिता जलाने जा रहे थे। ग्रामीणों को शंका हुई तो लोगो ने पुलिस को फोन कर घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतिका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।