परशुराम उमराव कॉलेज को डिबार, एंटी करप्शन ने सामूहिक नकल का किया था खुलासा

फतेहपुर: प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद रज्जू भैया विश्वविद्यालय की चल रही सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षाओं में बने परीक्षा केंद्र एस एस एस स्वर्गीय परशुराम उमराव कॉलेज में एंटी करप्शन एसडीसी की टीम के द्वारा पकड़ी गई, सामूहिक नकल को लेकर राज्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए, परीक्षा केंद्र एस एस एस स्वर्गीय परशुराम उमराव कॉलेज को तत्काल प्रभाव से डिबार देकर कार्यवाही की, आपको बता दें एंटी करप्शन एसडीसी के महानिदेशक अमन दीप सचान ने बताया कि संस्था के द्वारा ये पहली कार्यवाही नही है, पूरे देश भर में एक लाख से भी जायदा पदाधिकारी व सदस्य बडी तेजी व सजगता के साथ काम कर रहे है, जल्द ही कई खुलासे और किए जायेंगे, अभी भी कई महाविद्यालयों की शिकायतें हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है. वहीं विश्वविद्यालय ने एस एस एस स्वर्गीय परशुराम उमराव महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में संपन्न हो रही वार्षिक /सम सेमेस्टर परीक्षाओं में सामूहिक नकल में संलिप्त होने के दृष्टिगत परीक्षा केंद्र को तत्काल प्रभाव से डिबार करते हुए दिनांक 02/06/2023 से होने वाली परीक्षाओ को नवीन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराने का आदेश दिया है, परिवर्तित परीक्षा केंद्रों के दृष्टिगत नवीन प्रवेश पत्र निर्गत नही किए जायेंगे, अपितु पूर्व प्रवेश पत्र पर ही नवीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी, एस एस एस स्वर्गीय परशुराम उमराव कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रही दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय कोड़ा जहानाबाद, एस एस एस स्वर्गीय परशुराम उमराव कॉलेज आजमपुर गढ़वा, श्री जगदंबा प्रसाद महाविद्यालय डिग्री कॉलेज मऊदेव, पं. खेरे विपिन बिहारी महाविद्यालय कौंह, राम सजीवन चंदा देवी बालिका महाविद्यालय अमौली, रुस्तम डिग्री कॉलेज फिरोजपुर, बी एन यू महाविद्यालय जहानाबाद व चौधरी नरेंद्र प्रताप महाविद्यालय बकेवर, महाविद्यालयों की परीक्षा संपन्न हो रही थी, अब नवीन इन महाविद्यालयों की परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज कुंवरपुर रोड बिंदकी, रामपाल बिटाना देवी महाविद्यालय बावन इमली खजुहा, मां शारदा महाविद्यालय कुंवरपुर रोड बिंदकी परीक्षा केंद्र संपन्न कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here