फतेहपुर,, जिले के असोथर
थाना में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह,नायाब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई,सीओ थरियांव अरूण कुमार राय जिसमे थाने में मौजूद फरियादियों ने अपनी पुलिस , राजस्व से संबंधित अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी जिसमें राजस्व से संबंधित चार शिकायत आई । जिसमें सभी जगह टीमें भेजकर कार्यवाही करने निर्देश दिएं। वहीं नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी की शिकायत किया कि नगर में रैन बसेरा नहीं है। पेंशन योजना के लिए लोगों को भटकना पड़ता है । जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय सीमा में नहीं बनते और सबसे बड़ी बात ईओ आफिस में कभी नहीं बैठते न ही किसी नगर वासी व पत्रकार का फोन रिसीव नहीं करते हैं । ग्रामीणों की बात सुनकर डीएम ने तत्काल समाधान दिवस में ईओ को बुलाया कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे ईओ से सभी समस्याओं पर जवाब मांगा तो ईओ की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। और आफिस में मौजूदगी के सवाल पर बतायाकि मैं सोमवार को आफिस में बैठता हूं और वो भी अगर जिले में मीटिंग न हुई । तो इतना सुनते ही जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप सिर्फ एक कार्य दिवस में आफिस आते हैं। बाकि के दिनों में गायब रहते हो इतनी बड़ी लापरवाही इसी वजह से यहां समस्याएं अधिक है । सुधरने की हिदायत देते हुए कहा कि हफ्ते के पांच कार्य दिवस में आपको आफिस में मौजूद रहना है । और आज शाम तक कस्बे में स्थाई रैन बसेरा बन जाना चाहिए वहीं नगर पंचायत के बौंडर वार्ड में बने रैन बसेरा को देखते ही डीएम मैडम बोली कि यहां तो कोई आता ही नहीं होगा। क्यूं कि यह एरिया प्रमुख मार्ग से दूर है । और यहां सभी ब्यवस्थाए भी नहीं है । वहीं बौडर के निवासियों ने गांव में पानी की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष उठाई जिस पर जल निगम के अधिकारियों को तलब किया गया। जिसपर उन्होंने बताया कि असोथर नगर पंचायत का सर्वे का कार्य चल रहा है । मार्च तक डीपीआर तैयार होकर शासन चला जायेगा छः माह के अंदर हर घर नल योजना के तहत सभी घरों को पानी मुहैया करा दिया जाएगा। इस मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here