फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में किशनपुर में थाना पहूंच कर कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय व सीसीटीएनएस कक्ष का मरम्मत व जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने डयूटी ईमानदार करें। किसी भी तरह के मामले को बडे़ ही सावधानी के निपटाएं। कोई भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न करे। मौके पर जाकर समास्याओं को निपटा लें। थाना और चौकी में आए पीडितो की समस्या सुनकर निराकरण कर दीजिए। और पीड़ित व्यक्ति की सही फैसला करते हुए फिर उसे जेल भेजें।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा,फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी खागा अनिल कुमार एवं थाना प्रभारी जेपी शाही और पहाडपुर चौकी इंचार्ज शशीकांत सरोज, चंदापुर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार,विजयीपुर चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार , एस आई कमलेश यादव एवं हेड मोहिरर सुरेश कुमार कनौजिया, शौरभ मिश्रा , सहायक हेड मोहिरर अमित कुमार दुबे, और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, चंद प्रकाश, स्टाफ उपस्थित रहे।