फतेहपुर,,जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रिठवा ग्राम पंचायत में पीडब्ल्यूडी द्वारा पैचिंग काम किया गया था। जहाँ मानक विहीन डामरीकरण करते हुए शासन के पैसे बंदरबांट करते हुए गाँव की सड़क तालाब में तब्दील हो गया । जहाँ राहगीरों और विधालय के बच्चों को निकलने के लिए कीचड़ भरे सड़क से आते और जातें हैं।
गाँव के ही निलेश कुमार, सुमित, खुशनूर, कुलदीप, जयकरन, राम पूजन,पवन, पवनेश कुमार कालीचरण, रामचरण, गौरव, अर्पित, मिश्रा सुधीर, मोहन,,,, भीमसेन आदि लोगों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के गेट लेकर चंद सेवक सविता घर तक कीचड़ ही कीचड़ सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। वर्ष 2018-19 में कलरवापुर से जमलामऊ मार्ग तक पीडब्ल्यूडी द्वारा रिपेयरिंग करवा गया। गाँव में प्राइमरी स्कूल पर सौ मीटर में कचरे का जमाव व रोडी गिट्टी गायब हो गया है। मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकदार के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग किया गया। सड़क पैचवर्क के नाम पर सड़क पर मरहम लगा लगा दिया गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा अपने कमाऊ ठेकेदार को रिपेयरिंग (पैचवर्क) करने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिर बैठे- बैठे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आफिस में बैठ कर ही जांच पड़ताल कर लेते। और पैचवर्क के नाम लाखों रुपए का बंदरबांट कर लिया जाता है। सड़क की गिटिंया उखड़ कर सड़क बहार हो जाती है। जिससे सड़क पर बडे़- बडे़ गढढे हो जाने के कारण बरसात का पानी भर जाता है। जिससे विधालय के छात्रों को कीचड़ भरे सड़क पर निकलने को मजबूर हो जातें हैं। कभी कभी छात्र के गिरने से कीचड़ में चोट लग जाता है। और कापी और किताबें कीचड़ से भीग जाती है।