यूपी के फतेहपुर में सावन सोमवार पर परिवार के साथ गंगा नदी में नहाते समय पानी के तेज बहाव में 3 वर्षीय बह गया।पानी का बहाव इतना तेज रहा कि परिजन कुछ समझ पाते बच्चा नदी में डूब गया।चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में तलाश किया और उसके बाद पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोर के मदद से बच्चे के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर रखा है।

जिले के सुल्तानपुर घोष थाना के किशोई गांव के रहने वाले मनोज कुमार अपनी पत्नी विमला देवी और बेटी स्नेहा 5 वर्ष व गगन सेन 3 वर्ष के सावन सोमवार पर गंगा नदी नहाने दोपहर में गए थे और परिवार के साथ नहाते समय गगन सेन 3 वर्ष पिता के साथ नहाते समय गहरे पानी में जाने से हाथ से छूट गया और पानी के तेज बहाव में बह गया।

परिजनों के चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और जब बच्चा काफी देर तक नही मिला तो पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोर के मदद से बच्चे के तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।शाम होने पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन बन्द कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक बच्चा गंगा नदी में नहाते समय डूब गया है जिसके तलाश के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन बच्चे का कोई अता पता नही चला है।उन्होंने बताया कि जहां पर परिजन नहाने गए थे वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजार नही था और पानी का बहाव काफी तेज होने से बच्चा बह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here